थाना रेहरा बाजार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार /बलरामपुर।। आगामी त्योहार कजली तीज व गणेश उत्सव कार्यक्रम को लेकर थाना रेहरा बाजार के परिसर मे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें बाजार एवं क्षेत्र वासियो की उपस्थिति मे थानाध्यक्ष रेहरा बाजार ओम प्रकाश चौहान की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक की गई ।जिसमे क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के गण मान्य लोग उपस्थिति रहे। बैठक मे सभी जिम्मेदार को बताया गया की शांतिपूर्ण ढंग से कजली तीज व गणेश उत्सव का कार्यक्रम अपने- अपने क्षेत्रो मे मनाये किसी भी प्रकार की कोई असुविधा हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करे इसके साथ साथ डी जे प्रतिबंधित रहेगा। धीमी आवाज मे छोटे साउंड का प्रयोग कर सकेंगे किसी भी प्रकार का उपद्रव व अशांति फैलाने वाले अराजक तत्व को कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे दूर दराज से आये पूर्व प्रधान बुधीपुर धर्म प्रकाश, राजकुमार पूर्व बी डी सी,प्रधान अचलपुर चौधरी सुरेश कुमार वर्मा, निक्कू वर्मा,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जुवारा सत्य राम वर्मा व अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे।