Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सभी मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किए जाने हेतु जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर 04 एवं 25 सितम्बर को आयोजित होगा विशेष कैम्प

1 min read

रिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही दिनांक 01 अगस्त, 2022 से कराई जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित सभी मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र करने के अतिरिक्त अपने आवेदन पत्र फार्म-6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा के दृष्टिगत दिनांक 04 सितम्बर, 2022 (रविवार) एवं 25 सितम्बर, 2022 रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि दिये गये दिशा निर्देशों का भलीं भांति अध्ययन करते हुये समस्त कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.