गार्डर लोड करा रहे ट्रांसपोर्ट ठेकेदार को एनएचएआई की पेट्रोलिय कर रही टीम ने पकड़ा
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
शहजहांपुर। मीरानपुर कटरा। शनिवार को प्रातः दस बजे गार्डरों को चोरी से ले जाने के लिए दो हाइड्रा से तीन ट्रकों पर लोड करा रहे ट्रांसपोर्ट ठेकेदार को एनएचएआई की पेट्रोलिय कर रही टीम ने पकड़ लिया है। और पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करके ट्रक एवँ हाइड्रो समेत ठेकेदार को अपनी कस्टडी में ले लिया है।
लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्मित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के लिए पूर्व में लाए गए लोहे के गार्डरों को उपयोग में न लेने के कारण अभी भी यहाँ पर रखा गया है। जिनकी देख रेख का जिम्मा एनएचएआई की रोड पर पेट्रोलियम करने बाली साइड टीम का है। करावलनगर नई दिल्ली निवासी ट्रांसपोर्ट ठेकेदार अनिल कुमार शनिवार की प्रातः दस बजे तीन ट्रकों पर दो हाइड्रा मशीन से लोहे के गार्डरों को नोएडा ले जाने के लिए लोड करा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोलियम कर रही टीम के साइड इंचार्ज अमित राठौर ने तीनों ट्रकों को दो हाइड्रा मशीन के साथ ट्रांसपोर्ट ठेकेदार अनिल कुमार को पकड़ लिया। और लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की सम्पत्ति के रूप में लोहे के गार्डरों को चोरी करने के आरोप में कटरा थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया था। तथा बरेली निवासी एनएचएआई के हेडक्वार्टर से आए अमित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट ठेकेदार अनिल कुमार एवँ ट्रक चालकों के विरूद्ध लोहे के गार्डरों की चोरी करने का मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
मीरानपुर कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया है कि गार्डरों के चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके हम जाँच कर रहे हैं। और एनएचएआई की पेट्रोलियम टीम ने जिस ट्रांसपोर्ट ठेकेदार अनिल कुमार को पकड़ा है।उसका कहना है। राष्ट्रीय राजमार्ग के हुलासनगरा ओवरब्रिज का पूर्व में निर्माण कार्य करने बाली एरा कम्पनी के अधिकारियों के लिखित आदेश पर गार्डरों को सर्वोदयनगर नोयडा ले जाने के लिए लोड करा रहे थे।
इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय राजमार्ग बरेली के परियोजना निदेशक ए आर चित्रांशी ने बताया है कि हुलासनगरा ओवरब्रिज के लिए पूर्व में आए लोहे के सभी गार्डर एनएचएआई की सम्पत्ति हैं।इसका किसी से कोई समबन्ध नहीं है।और हम लोहे के गार्डरों को चोरी से ले जाने के लिए लोड करा रहे ट्रांसपोर्ट ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं।