अक़ीदत के साथ निकला हज़रत इमाम हुसैन के बीसवें का जुलूस
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला (बलरामपुर)रविवार रात्रि मोहल्ला पटेल नगर से हज़रत इमाम हुसैन के बीसवें का जुलूस निकाला गया शबीहे ताबूत बीमारे कर्बला हज़रत ज़ैनुलआब्दीन अ०स० बरामद हुआ।बीती रात्रि मोहल्ला पटेल नगर में मुसर्रत हुसैन मेहँदी वकील के आवास पर एक मजलिस हुई जिसको मौलाना मोहम्मद अली साहब ने खेताब किया मौलाना से पूर्व स्थानीय शोहरा हज़रात ने पेशख़्वानी की जिसके बाद मौलाना मौसूफ़ ने मजलिस खेताब की और अंत में बीमारे कर्बला के मसायब बयान किये मजलिस के तुरन्त बाद जुलूस निकाला गया जो कि अपने तय रुट हो कर मोहल्ला सुभाष नगर से हो कर कस्बा चौकी के सामने रुका जुलूस में स्थानीय अंजुमन कमरे बनी हाशिम उतरौला के साहबे बयाज़ शहज़ादे जाफ़री शारिब रिज़वी हेलाल रिज़वी मुसय्यब जाफ़री अली जाफ़री मोहसिन रिज़वी अनवर जाफ़री ज़करिया रिज़वी हुसैन ने नोहा ख़्वानी की जिस पर अंजुमन के सदस्यों ऐमन रिज़वी अली मुर्तुज़ा डॉ आरिफ़ अहेमद अली जावेद इफ्फू जाफ़री सबील अब्बास हसनैन अली आब्दी अली अब्बास अनीसुल हसन अडोवोकेट डॉ नेहाल मीनू रिज़वी एस एन हैदर एडोवोकेट आदिल हुसैन फैसल जाफ़री शहेंशाह जाफ़री अफ़ज़ल सैफ अली रिज़वी मोनू रिज़वी दानिश मास्टर अलीनवाज़ अम्बर रिज़वी मोहतशिम जाफ़री सैफ अली रिज़वी हशमत अली अब्बास आदि लोगो ने सीनाज़नी कर पुरसा दिया जुलूस नेहरू क्रॉस से हो कर गाँधी पार्क के सामने से पूर्वी हलवाई की गली से हो कर मोहल्ला रफी नगर में मीर नाज़िम हुसैन के आज़खना में रुका जहाँ जम कर नोहा मातम हुवा कसाई मंडी इमामबारगाह स्व० मुबारक हुसैन में अंजुमन के सदस्यों ने मातम किया इमाम बारगाह से निकल कर जुलूस राजबाज़ार मुख्य मार्ग पर आया जहाँ से राजा बाजार होते हुवे पुनः पटेल नगर में मेंहदी वकील के घर अल्वेदाई नोहा के साथ सम्पन्न हुवा जुलूस में सगीर बाबा सगीर बेग जमालुद्दीन सईद आदि भी मौजूद रहे।पुलिस प्रशासन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला अनिल सिंह चौकी प्रभारी गाँधी नगर राजीव मिश्रा के साथ सुरेन्द्र मौर्या सीडी पाण्डे समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।