तेंदुए के हमलें से ग्रामीण के लोगों में बना हुआ दहशत
1 min readरिपोर्ट शैलेन्द्र सिंह पटेल
कई दिनों से तेंदुए के हमलें से ग्रामीणों के लोग व बच्चों को स्कूल जाने में दहशत
बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र स्थित के ग्राम अकोहरा के गन्ने खेत में तेंदुआ के हमले से ग्रामीण के लोग परेशान कुत्ते की हुई मौत देर रात गन्ने के खेत में आनंद सिंह का बछड़ा को हमला कर गंभीर रूप से घायल हो गया गांव के लोग पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने कुत्ते को देखा तो गांव में मच गया हड़कंप तेंदुआ ने एक दूसरे को अपना निवाला बनाया था, दूसरी घटना को देखकर ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम लगातार आए दिन जानवरों पर तेंदुआ कर रहा हमला बच्चों को विद्यालय जाने में लोगों में दहशत शाम होते ही लोगों को घर का दरवाजा बंद कर लेते हैं। घर पर अंदर रहने को मजबूर गांव में सन्नाटा अभी तक वन विभाग की टीम नहीं पकड़ नहीं सकी ग्रामीणों में दहशत का विषय बना हुआ है।