Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

इंटरनेशनल एनजीओ फैमिली की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

गोंडा; जनपद स्तर पर इंटरनेशनल एनजीओ फैमिली की बैठक दिनांक 27- 08-2022 को याकूबगंज बाजार उज्जैनी कला में जिला समन्वयक( डिस्ट्रिक्ट क्वार्डिनेटर) करीम खान की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में इंटरनेशनल एनजीओ फैमिली के संस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।संस्था के बारे में प्रकाश डालते हुए करीम खान ने बातया कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज में गरीब,असहाय,शोषित व पीड़ित लोगों की मदद करना है।लड़कियो की शादी,बच्चों की शिक्षा,रोजगार में सहयोग आदि कई सुविधायें इस एनजीओ के माध्यम से लोगों को दी जायेगी।इस एनजीओ की सदस्यता निःशुल्क है।इसमें कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग ले सकता है।इस मौके पर जिला समन्वयक करीम खान,समाजसेवी व जिला ब्यूरो चीफ़ बलरामपुर बसन्त राम मौर्य,
राम नरेश गुप्ता ब्यूरो चीफ गोंडा,समाजसेवी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव व इंटरनेशनल एनजीओ फैमिली के सहायक आशीष कुमार तिवारी,विनीत कुमार, ललिता तिवारी,अहमद रजा खान,पवन कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र जयसवाल,शायमा खान,नाजमा खान,नेहा देवी,रिंकी तिवारी,रागिनी मौर्या,सरिता,सुधा अरुण प्रकाश सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.