Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अवतार पुर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर सास- बेटा- बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया

1 min read

रिपोर्ट – तसलीम खान

गैड़ास बुर्जुग/बलरामपुर।उप स्वास्थ केंद्र अवतार पुर में सास- बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें सरोज चौहान ए०एन०एम
एवं आशा बहुओं, आंगनबाड़ियों ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। उप स्वास्थ केंद्र पर एक वर्ष के दौरान चिह्नित नवविवाहित दंपति को परिवार नियोजन साधन के बारे में परामर्श दिया गया।साथ ही सी०एच०ओ० एवं ए० एन० एम० द्वारा शगुन किट का वितरण किया गया।साथ ही परिवार नियोजन के उपलच्छ में एक वैलून खेल भी खिलवाया गया। प्रधान अवतार पुर राजेश कुमार गुप्ता द्वारा फल व पुरुस्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे ।उपकेन्द्र में प्रति आशा अपने-अपने क्षेत्र से 3- 4 परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंचीं। इन्हें परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
ए०एन०एम० एवं सी० एच० ओ० सास,बेटा-बहू सम्मेलन का उद्देश्य सास-बहू और बेटे के मध्य समन्वय और संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर बेहतर बनाना बताया, जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार व विश्वास में बदलाव ला सकें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.