Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सरयू नहर का पुलिया काफी जर्जर होने से वाहनों का आवागमन बाधित, ज़िम्मेदार अनजान

1 min read

रिपोर्ट मोहम्मद मोबीन सिद्दीकी

रेहरा बाज़ार/बलरामपुर।आपको बता दें की बलरामपुर जनपद के कुछ विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इतना अनजान है की अपने कार्यों व कर्तव्यों को दरकिनार कर मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं,न किसी की शिकायत पर ध्यान देते हैं,और न ही किसी प्रकार की जन समस्याओं का ही ध्यान देते हैं,ऐसा ही एक मामला रेहरा विकास खण्ड के ग्राम सभा बंजरिया और बसावन बनकट के बीच के सरयू नहर का सामने आया है,रेहरा सादुल्लाहनगर मार्ग से बंजरिया,बसावन बनकट व किशुनपुर ग्रिन्ट को जोड़ते हुए भरोसे गंज मनकापुर उतरौला पर निकलता है,उस सड़क के सरयू नहर पर कई दशक पहले बना पुलिया इतना जर्जर है जो ढहने कगार पर है,कब गिर जाए इसका कोई ठिकाना नही है।जिसकी जानकारी संबंधित विभागों को कई बार ग्रामीणों व समाचारों के माध्यम से प्राप्त हुआ लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद उक्त अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है।पुलिया के निर्माण न होने से क्षेत्रवासियों के साथ- साथ राहगीरों को भी बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है।क्षेत्रवासियों को ज्यादातर समस्या गन्ने से सीजन में होती है।उक्त रास्ते से पुलिया टूटने के कारण दो पहिया के अलावा बड़े वाहन नही जा सकते हैं 4 पहिया या उससे बड़े वाहनों का अवागमन विल्कुल बन्द है।क्षेत्रवासियों
अनंन्त राम वर्मा,राम शंकर वर्मा,सुनील वर्मा,वीरेंद्र वर्मा, किनमुन यादव,विजय वर्मा,बच्छराज वर्मा,अनुज वर्मा, राम प्रताप ,सूर्य प्रकाश,बच्चा राम,लवकुश वर्मा सहित दर्जनों लोग ने उच्चाधिकारियों से उक्त पुलिया को अविलम्ब निर्माण कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.