Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सीडीओ ने बैठक के बाद जनपद के उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ

बाराबंकी–कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान यूपीएसआईडीसी कुर्सी रोड बाराबंकी में बन्द पड़ी नालियों की साफ-सफाई व मरम्मत तथा स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में भूखण्ड संख्या-ए-6/20 का भौतिक कब्जा इकाई स्वामी को दिलाये जाने सम्बन्धी प्रकरण, फायर स्टेशन के निर्माण हेतु आगणन प्रस्ताव, यूपीएसआईडीसी द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र/एग्रो पार्क, कुर्सी रोड में ट्रांसफार्मर की कमी के कारण नये विद्युत कनेक्शन व लो वोल्टेज की समस्या, यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में रोड संख्या 23 व 28 पर आवागमन पर असुविधा के दृष्टिगत मार्गो की मरम्मत एवं चैड़ीकरण सम्बन्धी प्रकरण, श्रम विभाग के श्रमिकों के पंजीकरण सम्बन्धी प्रकरण, एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत ऋण की समीक्षा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया कि यूपीएसआईडीसी कुर्सी रोड में फायर स्टेशन के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था, राजकीय निर्माण निगम को 112.535 लाख की धनराशि आवंटित कर दी गई है, जिसका निर्माण कार्य 10 से 15 दिन में प्रारंभ हो जाएगा। अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु प्राधिकरण मुख्यालय को प्रेषित आगणन पर शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त हो जाने हेतु प्रतिनिधि यूपीएसआईडीए द्वारा बैठक के दौरान अवगत कराया गया। बैठक के दौरान यूपीएसआईडीसी कुर्सी रोड में नालियों की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप समिति द्वारा प्रकरण को निक्षेपित करने के साथ-साथ देवा रोड ओवर ब्रिज के पार रेल लाइन के किनारे की सड़क मरम्मत, में डायमण्ड कोल्ड स्टोरेज की इकाई के संपर्क मार्ग तक मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। बैठक के उपरान्त आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित भी किया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी से कहा कि स्ट्रीट लाईटों, कब्जा सम्बन्धी प्रकरण, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता, वोल्टेज की समस्या सहित मार्गो की मरम्मत तथा चैड़ीकरण के कार्य को तत्काल पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही श्रमिकों से सम्बन्धित योजनाओं का पूरा लाभ श्रमिकों को दिया जाये। स्वरोजगार योजनान्तर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित कर योजना का लाभ पहुॅचाये। निवेश मित्र की समीक्षा में समय सीमा के बाद लंबित सभी प्रकरणों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए।बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक आयुक्त शिवानी सिंह, आरएम यूपीआईएसआईडीए, अपर जिला सूचनाधिकारी आरती वर्मा सहित उद्यमगण व सम्बन्धित जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.