कजरी तीज पर स्त्रियों ने निर्जला व्रत धारण कर अपने अखंड सुहाग की किया कामना
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। कजरी तीज का त्यौहार पूरे क्षेत्र में परंपरागत रूप से मनाया गया सौभाग्यवती स्त्रियों ने निर्जला व्रत धारण कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना किया । कजरी तीज त्योहार पर तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा महाभारत कालीन तीर्थ स्थल कुंतेश्वर धाम व पारिजात धाम सिद्धेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई जिन्होंने कुन्तेश्वरधाम में माता कुंती द्वारा स्थापित शिवलिंग का दूध जल चावल गंगाजल बेलपत्र भांग धतूरा पुष्प शमी पत्र आदि सामग्री चढ़ाकर के अपने मंगल भविष्य की कामना किया ।
क्षेत्र के बाराबंकी रामनगर हैदर गढ़ सिद्धौर फतेहपुर सूरतगंज गणेशपुर बदोसराय मरकामऊ कटका बरदरी खजुरिहा मेला रायगंज सैदनपुर बरौलिया अमरा देवी खजुरी ऐमा समेत विभिन्न गांवों की स्त्रियों ने निर्जला व्रत धारण करके शिवालयों व शिव मंदिरों में पहुंच कर सुहाग की देवी मां पार्वती को अपनी सुहाग सूचक बिन्दी कंठ हार सिंदूर चूड़ी व धानी चुनरिया आदि भेंट करके अपने अखंड सुहाग की कामना किया ।