पूर्व कारागार मंत्री ने दर्जनों लोगों को सपा की ग्रहण कराई सदस्यता
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
सैदनपुर, बाराबंकी। प्रदेश के पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने कोटवाधाम मदारपुर बदोसरांय पंजरौली गांवो में सैकड़ों लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के क्रम में पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने कोटवाधाम मे श्रीपाल वर्मा प्रमोद कुमार रावत नन्हा आदि दर्जनों लोगों को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई बदोसरांय मे शिवकुमार यादव अजीत सिंह यादव मो0तकी कुरैशी विश्राम वर्मा ओमप्रकाश यादव बी डी सी मोहित यादव श्रवण कुमार यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मो0सबाह अनूप सेठ मोनू रावत आदि उपस्थित रहे।