मौसमी बीमारियों ने पसारे पांव, मरीजों की जुटी भीड़
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। बरसात की उमस भरी गर्मी के बीच संक्रामक बीमारियों ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया जिसके चलते संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में सर्दी जुखाम बुखार से पीड़ित मरीजों की काफी भीड़ देखी गई । पड़ रही भीषण गर्मी के बीच संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में सर्दी जुखाम बुखार आंख नाक कान गला वाले मरीजों की काफी भीड़ दिखी जहां पर मंगलवार करीब 1:00 बजे विभिन्न बीमारियों से संबंधित कुल 630 मरीज डॉक्टरों ने देख कर के उनकी जांच कराई वही नाक कान गला से संबंधित डॉक्टरों के न होने के चलते मरीज इधर-उधर भटकते हुए देखे गए । इस संबंध में यहां की सीएमएस डॉक्टर नीलम गुप्ता ने बताया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है ।