बौद्ध भिक्षुणी संघशीला ने 20 सूत्रीय मांग पूरी ना होने पर आमरण अनशन किया जारी
1 min readरिपोर -शैलेन्द्र सिंह पटेल
बलरामपुर केसरी – बाराबंकी। ग्राम पपेहरा खासी सराय तहसील थाना फतेहपुर निवासी बौद्ध भिक्षुणी संघशीला ने पच्चीस दिनों तक धरना देने पर कोई सुनवाई न होने पर आज गन्ना दफ्तर परिसर में आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है ।
बौद्ध भिक्षुणी संघशीला ने बताया कि अपने उत्पीड़न समेत बीस मांगो को लेकर गन्ना दफ्तर परिसर में पांच अगस्त से अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है फतेहपुर कोतवाली व तहसील प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है इस लिये आमरण अनशन का मार्ग चुनना पड़ा है ।
इस संबंध में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बुजुर्ग बौद्ध भिक्षुओं की मांगों पर विचार करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण कराते हुए अनशन समाप्त कराया जाए।