युवक ने विद्यालय में घुसकर किया मारपीट, प्रधानाध्यापक ने दी गई कोतवाली में तहरीर
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा- कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में दीपक कुमार कश्यप पुत्र विजय कुमार कश्यप द्वारा विद्यालय में घुसकर मारपीट करने की तहरीर मनकापुर कोतवाली में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा दी गई है। तहरीर के अनुसार दीपक शिक्षकों को गालियां देते हुए ईट उठाकर मारने दौड़े जब शिक्षकों ने विरोध किया तो अपनी साइकिल विद्यालय में छोड़ कर सड़क पर जाकर फोन करके गांव वालों को विद्यालय बुलाकर रोड से सभी शिक्षकों को मां, बहन की गाली सबसे दिलवाया उसका भाई विद्यालय में डंडा लेकर घुस आया उसने महिला शिक्षकों को भी गालियां दिया। सुनने में आया है उसका लड़का विद्यालय में पड़ता है उसके ड्रेस इत्यादि का पैसा अभी खाते में नहीं आया है, इसी बात को लेकर तकरार हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने बताया कि ऐसी घटना विद्यालय में वह लोग तीसरी बार कर चुके हैं इस बार विद्यालय उपस्थित पंजिका को भी फाड़ डाला बार-बार विद्यालय में ऐसी घटना देखकर शिक्षक एवं बच्चे सहमे हुए हैं।

