सड़क दुर्घटना में दस वर्षीय बालक घायल, गोंडा रेफर
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। बुधवार को स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित बस स्टॉप कर्नलगंज पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में दस वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत करुआ के ग्राम कुम्हरगढ़ी निवासी मुख्तार का दस वर्षीय लड़का कर्नलगंज आया था, जो बस स्टॉप के पास किसी बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नजदीक के एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सक ने गोण्डा रेफर कर दिया।