सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
जिला अस्पताल किया गया रेफर
कर्नलगंज, गोण्डा। सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हेंं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग स्थित दत्त नगर मोड़ के पास की है। मंगलवार को ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मज़रा छतईपुरवा निवासी दीपांशु पांडेय उम्र करीब 20 वर्ष व गंगा शुक्ल 21 वर्ष बरखण्डीनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित मेले में गये थे, जहां से दोनो वापस अपने घर आ रहे थे। अभी वह दत्तनगर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकराकर सड़क पर गिर गये। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।