उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न
1 min readजनता के हित में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें सुनिश्चित- उपमुख्यमंत्री
संवाददाता अमित गुप्ता
जनपद बलरामपुर के भ्रमण के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के विरुद्ध अपराध पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए ऐसे अपराधों को शून्य किए जाने का निर्देश दिया गया। अवैध खनन, अवैध पेड़ कटान, अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि ऐसे ग्रामीण जो अपने घरेलू प्रयोग के लिए थोड़ी सी मात्रा में मोरंग आदि ले जाते हैं उनको प्रताड़ित ना किया जाए। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शत प्रतिशत प्राथमिक विद्यालयों को संतृप्त किए जाने, नामांकन बढाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के यूनिफार्म, जूते, मोजे आदि के लिए सीधे अभिभावकों के खातों में पैसा भेजा जा रहा है, यह सुनिश्चित किया जाए कि यह पैसा बच्चों के हित में ही खर्च हो।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि कोई भी चिकित्सालय बिना चिकित्सक के ना रहे। सभी चिकित्सक समय से अस्पताल पहुंचे एवं मरीजों को देखें। उन्होंने जिला चिकित्सालय में पर्ची काउंटर बढ़ाए जाने का निर्देश दिया, कहा कि दिव्यांग पर्ची काउंटर, महिला एवं पुरुष काउंटर बनाए जाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मरीजों को देखे जाने का निर्देश दिया।
जल जीवन मिशन के तहत गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करते हुए हर घर जल उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। सभी पेयजल योजनाओं को संचालित किए जाने का निर्देश दिया। गौ आश्रय स्थलों पर गोवंश को हरा चारा,भूसा,पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने,गौआश्रय स्थल पर वृक्षारोपण किए जाने विशेष रूप से पाकड़ का वृक्ष लगाए जाने का निर्देश दिया।अधिशासी अभियंता विद्युत को ओवरबिलिंग आदि की शिकायतों पर रोक लगाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के एसडीओ एवं जेई आम जनमानस के फोन जरूर उठाएं। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करें, जिससे कि ट्रांसफार्मरों के फूकने की समस्या दूर हो सके। इस दौरान उपमुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू, जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।