गणेश महोत्सव के अवसर पर हुआ भव्य आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है।जनपद के घंटाघर निकट सरावगी मोहल्ले में बुधवार को गणपति जी की प्रतिमा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्थापित की गई।जिसमे गणपति सेवा समिति के सभी सदस्यों ने पूरे श्रद्धा भाव से सहयोग किया। गणेश जी की की स्थापना के बाद कन्याओं ने गणेश जी की आरती की और रंगोली बनाई। गणपति महोत्सव के अवसर पर सात दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विष्णु रस्तोगी, राजा धनपत राय, अभिषेक रस्तोगी, प्रमोद रस्तोगी, मोनू साहू व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
