Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार को रिहा करने की उठाई आवाज़

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

बाराबंकी। हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. के तत्वावधान में मंगलवार को संगठन के संरक्षक राजनाथ शर्मा के नेतृत्व में कई पदाधिकारियों ने उपभोक्ता संरक्षण मामले के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान श्री शर्मा ने संगठन की ओर से पत्रकार रिज़वान मुस्तफा को रिहा करने की मांग की। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष पाटेश्वरी प्रसाद ने वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान मुस्तफा को फर्जी तरीके से फंसाये जाने का आरोप लगाया। उन्होंने मंत्री आशीष पटेल को बताया कि उपभोक्ता न्यायालय से संबंधित जिस मामले में रिज़वान मुस्तफा को दोषी ठहराया गया है। उस मामले से उनका कोई सरोकार नहीं है। किसी षणयंत्र के तहत उनकी सामाजिक छवि को धूमिल किया जा रहा है। जबकि पत्रकार रिज़वान मुस्तफा ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ कलम चलाई और जन सरोकार के मुद्दों को उठाया। वक्फ की जमीनों पर काबिज़ भूमाफियाओं के खिलाफ हमेशा मुखर रहे। ऐसे बेबाक पत्रकार रिज़वान मुस्तफा को जेल भेजना और जमानत न होने देना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की आवाज को जबरिया दबाने का प्रयास है। उपरोक्त मामले में सरकार को हस्ताक्षेप करते हुए शासन स्तर पर उच्च स्तरीय जांच का आदेश देने चाहिए। जिससे पत्रकार को अपनी बेगुनाही का समय दिया जा सके। इस मौके पर हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन के उपस्थित पादधिकारियों ने पत्रकार रिज़वान मुस्तफा की रिहाई की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री रत्नेश कुमार गौतम, अयोध्या मंडल अध्यक्ष अजीज अहमद, मनीष सिंह, मो आदिल, सरदार राजा सिंह, अनिल यादव, शिवशंकर शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.