अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज के चलते ग्रामीण परेशान, जि़म्मेदार बने अनजान
1 min readरिपोर्ट – तसलीम खान
गैड़ास बुर्जुग/बलरामपुर। तहसील उतरौला के अंतर्गत गैंडास बुजुर्ग में आए दिन अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज के चलते ग्रामीण व शहर के लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों के पास की गई लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई आपको बताते चलें गैंडास बुजुर्ग में थाना, सीएससी, ब्लॉक, आवासीय कस्तूरबा विद्यालय होने के बाद भी लो वोल्टेज, अघोषित बिजली कटौती जैसी समस्या आज भी बरकार है इसी समस्या होने के बावजूद भी अभी तक अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है। ग्रामीणों ने कई बार इस इस की शिकायत भाजपा से दूसरे बार चुने गए विधायक राम प्रताप वर्मा से की लेकिन उन्होंने भी आश्वासन देकर मामले को टाल दिया। गैंडास बुजुर्ग से चुने गए प्रमुख राकेश तिवारी का आना जाना ब्लॉक पर प्रतिदिन रहता है लेकिन बिजली की समस्या को लेकर वे भी नही गम्भीर है जबकि सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में जगह-जगह दावे करते नजर आ रहे हैं कि हमारी सरकार जबसे सत्ता में आई है तब से बिजली व्यवस्था में काफी सुधार किया गया है अब शहरों को 24 घंटे एवं गावों को 20 घंटे हम बिजली दे रहे हैं लेकिन उनके दावे धरातल पर नहीं हवा हवाई नजर आते दिख रहे ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि जब हम किसी लाइन मैन को कॉल करते है तो वह कहता है कि हमे कॉल ना करे हमने ग्रुप मे मैसेज डाल दिया है और उसके बावजूद अगर लाइट आ भी जाती है तो लो वोल्टेज के कारण केवल मीटर की लाइट जलती है। ग्रामीणों का कहना है के हम अपनी पीड़ा को सुनाए तो किसको सुनाए ।जब इस संबंध में एसडीओ से जानकारी करने की कोशिश किया गया तो उनका सी ओ जी नंबर बंद बता रहा है ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर सवालिया निशान खड़ा होना आम बात है।