Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

1 min read

रिपोर्ट – अमित गुप्ता

बलरामपुर /बलरामपुर।उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का आगमन।स्थानीय होटल आदित्य इन बलरामपुर में हुआ।नगर के समस्त व्यापारियों एवं आए हुए आसपास के सभी व्यापारियों ने उनका हरिहरगंज चौराहे पर माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया तत्पश्चात व्यापारियों के काफिले के साथ आदित्य इन होटल तक उनको लाया गया। यहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जिसमें पूरे जिले के व्यापारी मौजूद थे। प्रांतीय अध्यक्ष एक विशेष अभियान पर निकले थे उन्होंने बताया कि व्यापार प्रतिनिधि मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश के व्यापार मंडल के सभी जिलों एवं कस्बों की इकाइयों के इतिहास का सम्पूर्ण विवरण एकत्रित करके एक पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा जिसमें व्यापार मंडल की उन्नति एवं सभी प्रकार के आंदोलन का पूरा विवरण दिया जाएगा। पिछले 50 वर्षों तक जितने भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री हुए हैं उन सभी के नाम भी प्रकाशित किए जाएंगे। जिससे आने वाली पीढ़ी उनका अनुसरण कर सके।सभा को व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष रमेश पाहवा ने संचालन किया जिसमे , नगर अध्यक्ष संजय शर्मा,नगर युवा अध्यक्ष विनोद जैन आदि नगर के व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी।सभा में भगवतीगंज, गैसड़ी, पचपेड़वा, तुलसीपुर उतरौला, सादुल्लाह नगर, शिवपुरा, ललिया, हरिहरगंज आदि जगह के सभी व्यापारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.