Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

आदर्श तालाब के सौन्दर्यीकरण में अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ बाराबंकी

– सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
विकास खंड सिरौलीगौसपुर की एक ग्राम पंचायत में आदर्श तालाब को सुंदरीकरण कराए जाने पर घोर अनियमितताएं बरते जाने से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। मामला मधनापुर स्थित बाबा ख्याम दास कुटी का है जहां पर अभहरण को आदर्श तालाब में परिवर्तित करके क्षेत्र पंचायत निधि से करवाए गए सुन्दरीकरण व रंग रोगन कराए जाने में काफी अनियमितताएं बरते जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है इस संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति छोटे बाबा ने बताया कि यहां पर पुराने कामों पर रंग रोगन करके पैसा निकाल लिया गया है वहीं सोनू तिवारी ने बताया कि अभहरण की सीढ़ियों का प्लास्टर टूट रहा है जिसके चारों तरफ पहले से ईटे लगी हुई थी जिस पर रंग रोगन करवा दिया गया तथा तालाब की सीढ़ियों पर बनी दीवाल पर जगह-जगह दरारें पड़ गई है ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.