मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -सुहेल खान
बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं का जिलाधिकारी ने कि समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।जनपद में 04 आकांक्षात्मक विकास खंडों का चयन किया गया है। जनपद के चार आकांक्षात्मक विकास खंड हरैया सतघरवा, तुलसीपुर,गैसड़ी, पचपेड़वा को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, कौशल विकास एवं स्वरोजगार, फाइनेंशियल इंक्लूजन, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त किए जाने के लिए जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आकांक्षात्मक विकास खंडों में सर्वे कराकर विशेष रुप से फोकस करते हुए मूलभूत सुविधाओं एवं शासन की योजनाओं से संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में कहा कमी रह गई है इसको तलाश करते हुए उन कमियों को दूर करें। आकांक्षी विकास खंडों में जनसंख्या के अनुसार इंटर कॉलेज की जरूरत को चिन्हित किए जाने, सभी पंचायत भवन को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़े जाने, ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान बनाए जाने, स्वरोजगार योजनाओं में लोन प्रदान किए जाने में आकांक्षी विकासखंडों के प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्राथमिकता दिए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक आकांक्षी विकास खंडों में स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर किए जाने के लिए नवाचार हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विशेष रुप से फोकस करते हुए आकांक्षात्मक विकास खंडों को मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त करें।बैठक से नदारद रहने पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता विद्युत, युवा कल्याण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग का 1 दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत 39 से निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि 27 परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं। शेष 12 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदाई संस्थाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं पर कार्य की लागत, वित्तीय वर्ष, कार्य पूर्ण होने की तिथि का बोर्ड लगा होना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर सांख्यिकी अधिकारी रंजीत कुमार, राजेश कुमार पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।