Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सुरक्षित मातृत्व अभियान दो का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला(बलरामपुर)आज एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चरण 2 का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला पर डा0 बी0 पी0 सिंह , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच द्वारा फीता काटकर किया गया l इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा0 चंद्र प्रकाश, एल एम ओ डा0 झरना , विनोद कुमार त्रिपाठी , मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, समस्त स्टाफ नर्स, बीपीएम डब्लू स्टाफ, एवं गर्भवती महिलाएं उपस्थिति रहीं l स्वास्थ्य अधीक्षक डा०चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी गर्भवती व धात्री महिला आयरन, कैल्शियम, एलबेन्डाजोल व फोलिक एसिड की गोली से वंचित न हो एवं गर्भवती महिलाओं में आयरन फोलिक एसिड, कैल्षियम, एलबेन्डाजोल व फोलिक एसिड के प्रति व्याप्त मिथकों व नकारात्मकता का निराकरण करते हुए इनके सेवन के प्रति जागरूकता भी पैदा हो यह प्रयास आज से हमें प्रारम्भ करना है l

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.