Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कृषक आय संवर्धन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण संपन्न

1 min read


प्रमोद कुमार चौहान


मनकापुर गोण्डा -आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में दिनांक 2 सितंबर से चल रहे दो दिवसीय कृषक आय संवर्धन तकनीक विषय पर प्रसार कार्मिकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण का समापन केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया । उन्होंने प्रसार अधिकारियों एवं कार्मिकों से कृषकों की आय बढ़ाने हेतु नवीनतम कृषि तकनीकों को कृषकों के प्रक्षेत्र पर लगवाने पर बल दिया । डॉक्टर पांडेय ने कृषकों की आय बढ़ाने में खेती की लागत कम करने को जरूरी बताया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ रामलखन सिंह ने खेती की लागत कम करने हेतु उन्नतशील कृषि यंत्रों के प्रयोग, सहफसली खेती, पंक्तियों में बुवाई, दलहनी व तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग आदि की विधिवत जानकारी दी । डॉक्टर पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी ने खेत की मेड़ों पर कृषि वानिकी पौधों के रोपण के बारे में जानकारी दी । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने आलू के साथ सरसों एवं गन्ना के साथ सब्जियों की सहफसली खेती के बारे में जानकारी दी । डॉ. शशांक सिंह मत्स्य वैज्ञानिक ने मत्स्य तालाबों की मेड़ पर फसल उत्पादन तकनीक की जानकारी दी।डॉ. मनीष कुमार मौर्य फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन एवं डॉ अजय बाबू सिंह ने मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण की संस्तुति के आधार पर संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी । डॉक्टर दिनेश कुमार पांडे ने कार्बनिक खादों के प्रयोग की जानकारी दी। इस अवसर पर मनुशर्मा एडीओ एजी, राजेश जायसवाल बीटीएम रोहित कुमार सिंह बीटीएम, रजनीश मिश्रा बीटीएम, क्रांतिवीर सिंह बीटीएम, प्रवीण कुमार प्राविधिक सहायक, श्रीमती राजलक्ष्मी प्राविधिक सहायक ओंकार सिंह आदि सहित 20 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग कर कृषक आय संवर्धन तकनीक विषय की जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों एवं प्रसार कार्मिकों ने अपने अनुभव साझा किये तथा कृषक आय संवर्धन हेतु तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की । प्रशिक्षण मे प्रशिक्षणार्थियों को प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.