Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मंहत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में आगामी नवरात्र मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

1 min read

नवरात्र मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद,40 सीसीटीवी कैमरे से होगी मेले की निगरानी

रिपोर्ट -लल्लू सिंह

बलरामपुर।26 सितंबर से प्रारंभ हो रहे नवरात्र मेले को सकुशल एवं शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराए जाने हेतु महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे उपस्थित रहे।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले में सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई पुलिस थाना मंदिर परिसर में मनाया जाएगा। मेले में पर्याप्त संख्या में इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर, पुरुष कॉन्स्टेबल एवं महिला कॉन्स्टेबल लगाए जाएंगे।सभी पुलिसकर्मियों की 3 शिफ्ट में 8 घंटे की ड्यूटी लगाई जाएगी। मेला परिसर में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जहां कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 3 क्यूआरटी टीम द्वारा लगातार मेला परिसर में भ्रमण कर शांति व्यवस्था एवं अराजक तत्व पर नजर रखी जाएगी। मेला परिसर में चार पार्किंग स्थल एवं चार बैरियर बनाए जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरा बनाया जाएगा। पीआरएम रोडवेज एवं एआरटीओ ने बताया कि श्रद्धालुओं के आने जाने की सुविधा के लिए समस्त रूटों पर पर्याप्त संख्या में प्राइवेट गाड़ी एवं रोडवेज की बसों का संचालन किया जाएगा। मेले के दौरान साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रखी जाएगी, मेले में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी लगाए जाएंगे, जिनके द्वारा दिन में दो बार कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा। सभी सफाई कर्मचारियों को ड्रेस एवं आइडेंटी कार्ड जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रदान किया जाएगा‌। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेला परिसर में अस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा जिसमें कि चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ लगाए जाएंगे।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर संपूर्णानंद, प्रतिनिधि चेयरमैन नगर पालिका तुलसीपुर, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख प्रवीण सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.