डबल बस में ट्रक ने जोरदार टक्कर चार लोगो की मौत
1 min readरामनगर व मसौली थाने की सीमा के पास हुआ बड़ा सड़क हादसा
दुर्घटना में चार लोगो की मौत दस लोग बुरी तरह से हुऐ घायलो को दो की हालत नाजुक होने के चले लखनऊ के ट्रामा सेंटर किया रेफर
रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। लखनऊ बहराइच नेशनल हाईवे एन एच 27 सी पर सड़क के किनारे खड़ी बस यूपी 93 बी टी 9944 डबल डेकर बस में एक ट्रक ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। सड़क हादसे में रोड के किनारे में बस का पहिया बदल रहे चालक सहित चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से बुरी तरह से घायल हो गए है। इनमें से गंभीर हालत में दो लोगों को लखनऊ अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।यह बस नेपाल से गोवा के लिए सवारी लेकर जा रही थी।
थाना रामनगर के ग्राम महगूपुर के पास हुआ सड़क हादसा
थाना रामनगर के ग्राम महगूपुर में यह सड़क दुर्घटना शनिवार की भोर साढ़े तीन बजे हुई।जब बस का पहिया पंचर हो गया और चालक बस खड़ी करके पहिया बदल रहा था। बस पर कुल 60 यात्री सवार थे।यह सभी यात्री नेपाल से गोवा जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वही आठ लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो यात्रियों को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। यह बड़ा हादसा रामनगर और मसौली सीमा के पास हुआ, दोनों थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। सुबह तक वाहनों को किनारे कर यातायात सुचारू किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि बस के अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से वापस नेपाल भेजा जा रहा है।
डबल डेकर बस के मृतकों के नाम : नेपाल देश के बांके जिला के थाना धामपुर अंतर्गत विनोना राप्ती सुरारी निवासी प्रेम थारू, डांग जिला के तुलसीपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिंदापुर निवासी चक्र बहादुर बली और एक अज्ञात जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बस सवार घायलों के नाम : डांग जिला के तुलसीपुर निवासी कृष्णा, बांके जिला के धामपुर रावती सुरारी निवासी चंद्र बहादुर रावत, बर्दिया जिला के थाना रामपुर निवासी रीता कुमारी थारू, बांके जिला के धामपुर थाना के रपती सुकटी निवासी अमर बहादुर, रुकुम जिला के फलंग थाना के सोलावान निवासी काली बहादुर, तनाऊ जिला के डुमरी थाना क्षेत्र निवासी हरिभरन।
मामूली घायल : बांके जिले के धामपुर निवासी सुनील थारू, विजय थारू, हरियोगी, सलयन जिला।