सरयू नदी घाघरा में किया गया गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
रामनगर, बाराबंकी। अमोली कलां में दितीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन, व्यवस्था प्रमुख दिव्य प्रकाश शुक्ला व संयोजक सूर्यकांत मिश्र ,प्रबंधक राकेश शुक्ला ,अध्यक्ष रामजी दीक्षित की उपस्थिति में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर 31 अगस्त को गणेश भगवान का आगमन प्राण प्रतिष्ठा एवं भजन कीर्तन किया गया। 1 सितंबर को राधिका म्यूजिकल ग्रुप लखनऊ द्वारा विशाल जागरण किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी 2 सितंबर को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन ग्राम अमोली कला में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद उपेंद्र सिंह रावत विशिष्ट अतिथि अमरजीत मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार की रात्रि को किया गया। रविवार की सुबह दस बजे गणेश भगवान का पूजन करके सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा गणेश भगवान की प्रतिमा को अमोली कलां से भव्य कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ तक निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाओं समेत पुरुष बच्चे शामिल रहे। और मूर्ति विसर्जन सरयू नदी घाघरा में नांव पर सवार कर गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। जिसमें सूर्यकांत मिश्रा राकेश शुक्ला रामजी दीक्षित दिव्य प्रकाश शुक्ला ,आशीष दीक्षित,गोपी दीक्षित सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए।