Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सत्य,समर्पण,सुरक्षा,संस्कार शिक्षा शिक्षक का उद्देश हो :डॉ रश्मि शुक्ला

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ प्रयागराज

प्रयागराज सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने शिक्षक दिवस मनाया। संस्था की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने कहां की शिक्षक और छात्र का संबंध प्रभु और पुजारी की तरह होना चाहिए। त्याग समर्पण संस्कार सब कुछ शिक्षक द्वारा छात्रों को मिलना चाहिए ।यह दोनों रिश्ते निस्वार्थ के होनी चाहिए ।आजकल गुरु और शिष्य के संबंध कमजोर हो रहे हैं ।यह समाज के लिए उचित नहीं है। शिक्षक मित्रवत व्यवहार करें जिससे वह अपने भावना को निसंकोच व्यक्त कर सकें रिश्तो में निकटता बन जाए ।कार्यक्रम में नीलिमा पाल ने शिक्षक दिवस का महत्व बताया शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है ।माता-पिता के बाद शिक्षक की हमारे जीवन में महत्व रखते हैं। अच्छे समाज को बनाने के लिए शिक्षक की अहम भूमिका है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सी ए सुधीर शुक्ला ने कहा कि शिक्षक दिवस सभी शिक्षकों एवं गुरुओं का पवित्र दिवस है शिक्षा से शिशु को श्रेष्ठ ज्ञान बढ़े आगे भी उत्थान करें ऐसी शिक्षा दीजिए जिससे वे गुरु पर नाज करें जब सफलता उन्हें मिलेगी आत्म संतुष्टि गुरु को मिलती है। इस कार्यक्रम में चित्रांगद शुक्ला ,अनुश्री शुक्ला ,शाहनवाज ,अब्दुल जब्बार, राजेंद्र , सुदामा , मुकेश ,शालू, सुमन,प्रीति शकीला,डॉली ,विद्या ,इंदिरा ,शिल्पी, नीतू , कई प्रतिष्ठित शिक्षक उपस्थित रहें। डॉ रश्मि शुक्ला ने संकल्प दिलाया कि हम सभी मातृशक्ति को गुरु और शिष्य के संबंधों को मधुर साथ में अपने बच्चों को भारतीय संस्कार देंगे गुरु को ईश्वर का दर्जा दे कार्यक्रम के अंत में शोभा ने गुरु के लिए समर्पित स्वरचित गीत सुनाएं। सभी ने शिष्य और गुरु परंपरा पर अपने विचार रखे। सभी माताओ विद्यार्थीयो के उज्जवल भविष्य की कामना की । आपस में शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.