Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

स्व प्रमाणीकरण के साथ सम्बन्धित मतदाता पोर्टल /ऐप पर आनलाइन फार्म-6बी भर सकते है-उप जिला निर्वाचन अधिकारी

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावली में पंजीकृत समस्त मतदाताओं से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दिनांक 01 अगस्त, 2022 से घर-घर भ्रमण करके फार्म-6बी पर स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किया जा रहा है। फार्म-6 बी आॅनलाइन nvsp.in पोर्टल पर भी उपलब्ध है, स्व प्रमाणीकरण के साथ सम्बन्धित मतदाता पोर्टल /ऐप पर आॅनलाइन फार्म-6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई से पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। स्व प्रमाणीकरण के बिना मतदाताओं द्वारा आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म-6बी आॅनलाइन जमा कर सकता है। विशेष सुविधा के दृष्टिगत स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 04 सितम्बर रविवार एवं 25 सितम्बर, 2022 रविवार को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प आयोजित किया जायेगा। विशेष कैम्प दिवस पर कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल/विलोपन/संशोधन कराना चाहता है अथवा नया/संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है, तो उसे आयोग द्वारा नवीनतम फार्म-6, 7 व 8 भरकर अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थल पर बूथ लेविल अधिकारियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा कर सकते है। उन्होने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील किया है कि बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान फार्म-6बी पर स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने में सहयोग प्रदान करें। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील किया है कि वे अपने कार्यकर्ता/बूथ लेविल एजेण्ट के माध्यम से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में बूथ लेविल अधिकारियों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.