नहर में घड़ियाल को देखने के लिए जुटी भीड़, काफी प्रयास के बाद भी पकड़ से दूर रह घड़ियाल
1 min readनिचलौल प्रतिनिधि राष्ट्रीय समाचार की रिपोर्ट
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल वन रेंज क्षेत्र के ग्रामसभा सिधावे के सामने देवरिया शाखा नहर के किनारे पटरी पर आज ग्रामीणों ने एक घड़ियाल देखा। इसकी जानकारी लोगों ने अन्य ग्रामीणों को दिया। नहर पटरी पर घड़ियाल देखने लोगों की भीड़ जुट गई है। इसकी सूचना किसी ने वन विभाग को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची वनकर्मियों की टीम मौके से लोगों को दूर कर घड़ियाल का रेस्क्यू करने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन घड़ियाल वनकर्मियों के हाथ नही लगा। वनकर्मियों की टीम वन रेंज कार्यालय लौट गई।
रेंजर सुनील राव ने बताया कि ग्रामसभा सिधावे के ग्रामीणों से सूचना मिली कि नगर पटरी के किनारे एक मगरमच्छ किसी के शिकार में बैठा हुआ है। उक्त सूचना पर वनकर्मियों की टीम रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुची। तो देखा गया कि करीब पांच फीट लंबा 50 किलो वजन का घड़ियाल है। जिसे वनकर्मियों की टीम ने वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सदस्यों की मदद से घंटों रेस्क्यू करने का प्रयास किया। लेकिन घड़ियाल टीम के पकड़ में नही आया। जब भी टीम प्रयास करती थी। तब घड़ियाल नहर पटरी के गहरे पानी में छलांग लगाकर छिप जाता था।