दरगाह से बरामद हुऐ 18 बनी हाशिम के ताबूत
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरापुर)शनिवार की शाम अमया देवरिया स्थित दरगाह हज़रत अब्बास में अंजुमने हुसैनिया के बैनर तले एक मजलिस ए अज़ा का आयोजन किया गया। मजलिस को मौलाना ताहिर अब्बास साहब ने संबोधित करते हुऐ कहा कि अगर आज सारी दुनिया हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत के मक़सद को समझ लेती,तो उसका एक अलग नतीजा देखने को मिलता!मजलिस से पूर्व मेयार जरवली, क़ासिम गोंडवी,शुजा उतरौलवी और कामिल हाशमी ने अपना पेश किया।कार्यक्रम का संचालन इमरान उतरौलवी ने किया।मजलिस के बाद हज़रत अब्बास के अलम के साथ एक एक करके 18 बनी हाशिम के ताबूत बरामद हुऐ और ज़ुलजनाह भी निकला गया,सभी अजादरों ने नम आंखों से तबर्रुकात की ज़्यारत की जिसकी नक़ाबात शारिब अब्बास साहब कर रहे थे,और बीच बीच में फैज़ गाजीपुरी अपनी दर्द भरी आवाज़ नौहा पढ़कर ज़हरा के बच्चों को पुरसा पेश कर रहे थे।अंत में अंजुमने हुसैनिया अमया देवरिया अंजुमने वफ़ाए अब्बास रेहरा माफ़ी,अंजुमने पैगामे करबला रैगावां और अंजुमने क़मरे बनी हाशिम उतरौला के सदस्यों ने नौहाख्वानी और सिनाज़नी करके इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों को पुरसा पेश किया
इस अवसर पे मौलाना ज़ायर अब्बास,अनीस रज़ा,समीर रिज़वी,आबिद अब्बास,मीसम उतरौलवी,तालिब हुसैन,सिराज अब्बास,क़ायम रज़ा,सदाकत उतरौलवी फ़रमान हैदर के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे