विधि विधान के साथ खोली गई स्थापित गणेश प्रतिमा त्रिनेत्र पट्टी
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) गणेश पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार रात्रि नगर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का त्रिनेत्र पट्टी खोलकर सामूहिक महा आरती विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर पूर्ण विश्व व देश के कल्याण तथा लोगों के मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।पूजन अर्चन के उपरांत कार्यक्रम के तहत कीर्तन भजन देर रात तक चलता रहा।जिसमें भक्ति गीतों पर श्रध्दालु भक्तिभाव में सरावोर रहे।कार्यक्रम के अंत में आये हुए श्रध्दालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप चन्द गुप्त,देवा नन्द गुप्ता,रितिक कशौधन,सरनजीत सैनी,अभिषेक,रोहित राज,आदि उपस्थित रहे।