एसडीएम उतरौला ने पॉलिथीन पैक के खिलाफ किया छापेमारी
1 min readरिपोर्ट -नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) उतरौला कस्बे में प्रतिष्ठित व्यापारी मोतीलाल गुप्ता के गोदामों पर छापेमारी की गई जिसमे भारी तादाद में पालीथीन की पैक बरामद हुआ।छापेमारी के दौरान मिले लाखों के पालीथीन स्टाक को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया है।अचानक हुए इस छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा के नेतृत्व में हुए छापेमारी में तहसीलदार राम आश्रय,ईओ अवधेश कुमार वर्मा,प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।