Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

वृद्ध महिला की धारदार हथियार से कर दी गई हत्या

1 min read

मृतका के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल

मिहींपुरवा, बहराइच। तहसील मोतीपुर अंतर्गत कोतवाली नानपारा परिक्षेत्र निहित ग्राम पंचायत बढैया कला के मजरा खालेबढ़ैया गांव निवासी बिटाना 80 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामशरण यादव की वृद्धा अपने पुत्र के साथ रहती थी। घटना के संबंध में मृतका के पुत्र मुनेजर से बातचीत की गई तो उसने बताया कि कल सभी परिजन अपने रिश्तेदारी भिंगापुरवा में बरही में शरीक होने गए थे तभी मौका देखकर अज्ञात लोगों के द्वारा देर रात को महिला की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। सूचना पर नानपारा कोतवाली की पुलिस टीम मौकाए स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दो ग्रामीणों को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ व जांच शुरू कर दी है।कोतवाली नानपारा कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह तथा क्षेत्राधिकारी डॉ जंग बहादुर यादव ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए आवश्यक पूछताछ किया जिसमें लोगों ने बताया कि किसी से रंजिश नहीं है। ऐसे में हत्या क्यों की गई, पता नहीं है। पुलिस द्वारा मृतका के पुत्र की तहरीर पर गांव निवासी दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बल के साथ डाग स्क्वायड के जरिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उपरोक्त घटना से क्षेत्रीय लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है हालांकि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.