शहीद दिवस पर याद किए गए बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बस्ती। अपना दल एस ने सोमवार को छितहा स्थित पार्टी के जोन कार्यालय पर बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का शहीद दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान शहीद जगदेव प्रसाद अमर रहे के जयघोष के साथ उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कहा कि जगदेव बाबू बिहार के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए मसीहा थे। देश में एससी-एसटी की आबादी अधिक होने के बाद भी उन्हें हक व अधिकार नहीं मिल पा रहा था । ऐसी ही समस्याओं को लेकर उन्होंने आवाज उठाई। लोगों को जगाने का कार्य किया। जब उनके साथ लाखों की संख्या में अनुसूचित व पिछड़ा समाज के लोग खड़े हुए तो यह बात शोषकों को अच्छी नहीं लगी। इसके बाद बिहार के कुरथा विधान सभा क्षेत्र में लाखों की सभा को संबोधित करते हुए शोषकों के हाथों शहीद हो गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जोन अध्यक्ष नीरज पटेल एवं संचालन जिला सचिव प्रमोद पाल ने किया।
इस अवसर पर राम कुमार पटेल, पवन वर्मा, राम जीत पटेल, शिव कुमार पटेल, कमलेश पटेल, देव चौधरी, राहुल चौधरी, प्रकाश वर्मा, अब्बास अली, जीतेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।