Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एस डी एम व तहसीलदार के तहसील के आदेश के बावजूद भी दबंग कर रहे निर्माण कार्य

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

रामनगर, बाराबंकीं। तहसील रामानगर के पुलिस चौकी तिलोकपुर अन्तर्गत तिलोकपुर से रानी बाजार जानेवाले मार्ग पर बाबापुरवा स्थित पेट्रोल पम्प के निकट कृषि योग्य भूमि पर कुछ दबंग ने ज़मीन की ख़रीददारी कर जबरिया निर्माण कर रहे हैं जबकि उक्त भूमि बिबादित बताई जा रही । जिसका रामनगर न्यायालय में धारा 24 के तहत वाद भी चल रहा। एस डी एम के आदेश के बाद भी बुधवार को जमीन पर जाबरिया कब्ज़ा कर निर्माण कार्य जारी कर दिया ।। बताते जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहे हैं और पीड़ित को न्याय दिलाने का कोई कसर नही छोड़ना चाह रहे हैं वही रामनगर क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलन्द योगी राज मे न तो कानून का खौफ हैं न ही सरकार ही सरकार का खौफ दिखाई दे रहा है क्योंकि यहां पर अभी कार्यवाही न होने से दबंगो के हौसले बुलन्द है । इसीलिए एस डी एम के आदेशों का उन्हें खौफ नहीं है । बताते चलें बाबा पुरवा निवासी विधवा फूल कुमारी ने बताया कि क़रीब दो माह पूर्ण राजस्व कि टीम प्रथम पैमाइस भी कर चूके है । उन्होंने बताया कि फकीरे के तीन पुत्र थे अशर्फी, मेवालाल , गुरु प्रसाद का गाटा संख्या 541( ख) का रकबा साढे पांच बिगघा है जिसमें गुरु प्रसाद ने ख में फूल कुमारी व सुमित्रा को बेच दिया। तथा मृतक मेवालाल पत्नी व पुत्रगणों ने करीब आधा दर्जन अवलेश,पुत्र रामविलास, सावित्री पत्नी बजरंग, रमपता पत्नी रामेश्वर, शिरीष वैश्य पुत्र प्रदीप कुमार,महबूब पुत्र अली हसन, को गाटा संख्या 541 (ख) में बेच दिया । और मृतक अशर्फी के नाम अभी पुस्तैनी जमीन में हिस्सा है जबकि अवलेश व महबूब की अभी दाखिल खारिज़ भी नही हुई जबकि दबंग अवलेश आदि दबंगई के बलपर निर्माण कार्य करवा रहे ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.