किसानों ने गन्ना समस्याओ को लेकर सचिव सहकारी गन्ना से निराकरण की मांग की
1 min read
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)।क्षेत्र के दर्जनों गन्ना किसानों ने सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति उतरौला को पत्र देकर विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
गन्ना किसानों का कहना है कि सभी गन्ना किसान उतरौला विकास समिति के सदस्य हैं बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड इटई मैदा द्वारा क्रय केंद्र गोवर्धनपुर में अ और ब गन्ना आपूर्ति करते हैं। क्रय केंद्र पर खरीद व्यवस्था और गन्ने की उठान बहुत खराब है। इस केंद्र की भुगतान व्यवस्था अत्यंत दयनीय है। जिससे गन्ना किसान भुखमरी के कगार पर हैं। जबकि बगल में स्थित बभनान चीनी मिल का भुगतान एवं गन्ने की खरीद व्यवस्था सुदृढ़ है। गन्ना किसानों के समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कृषक हित में बजाज चीनी मिल के क्रय केंद्र गोवर्धनपुर को बलरामपुर चीनी मिल यूनिट बभनान के पक्ष में सुरक्षित किया जाए। ऐसा ना होने की दशा में गन्ना किसान न्यायालय जाने के लिए बाध्य होंगे।बलराम, पिंगल, शांति देवी, मतीउल्लाह, संतराम, फूला देवी, मल्लू राम, श्याम नारायण, राम लखन, बिरजू, नेहालुद्दीन, रामपाल, बेचूलाल, रक्षाराम, जनकराम, रघु यादव, वीरेंद्र कुमार, राम सुधीर समेत दर्जनों गन्ना किसान मौजूद रहे।
