टीकाकरण से इनकार कराने वाले परिवारों को समझा बुझाकर टीकाकरण किया गया
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

उतरौला(बलरामपुर)पिछले दो साल से अपने बच्चों को नियमित टीकाकरण कराने से इनकार करने वाले परिवारों को बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैंड़ास बुजुर्ग की ब्लाक रिस्पांस टीम द्वारा ग्राम धौरहरा में दो, महुआ में तीन व गड़रहिया में चार टीकाकरण से इन्कार परिवार को टीकाकरण के लाभ बताकर टीकाकरण से आच्छादित किया गया। अधीक्षक डॉ शोएब अहमद ने बताया कि इन परिवारों द्वारा अपने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पिछले दो वर्ष से टीकाकरण कराने से इनकार कर रहे थे। जिससे इन परिवारों के बच्चे टी बी, गलाघोंटू , काली खांसी, टिटनेस , निमोनिया, पोलियो आदि जैसे बीमारियों से असुरक्षित थे। टीकाकरण के फायदे व लाभ को समझा बुझाकर इनके बच्चों का टीकाकरण कर सुरक्षा प्रदान किया गया। ब्लाक रिस्पांस टीम में खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, बी सी पी एम त्रिलोकी नाथ, दीपशिखा, हितेश, सी एच ओ मायावती, एएनएम भाग्य, बी एम सी यूनीसेफ राम शंकर यादव, धौरहरा प्रधान अतिकुर्रहमान, इटईरामपुर प्रधान प्रतिनिधि फखरूद्दीन का टीकाकरण में सराहनीय सहयोग रहा है।