अज्ञात शव तालाब में मिलने ग्रामीणो में मचा हड़कंप
1 min readनिचलौल प्रतिनिधि राष्ट्रीय समाचार की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र ग्रामसभा कुँवारीसती के पश्चिम तरफ स्थित एक तालाब में शाम को कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा। जिसकी सूचना लोगों अन्य ग्रामीणों को दिया। इसी बीच इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई। कुछ देर बाद मृत व्यक्ति की पहचान जंगबहादुर (45) निवासी कुँवारीसती के रूप में हुई। वही घटना की जानकारी मृत व्यक्ति के परिजनों को जब मिला तो कोहराम मच गया।
ग्रामसभा कुँवारीसती निवासनी सिमिरता देवी ने बताया कि उसके पति जंगबहादुर सुबह किसी आवश्यक कार्य के लिए घर से निकले थे। जो वापस घर नही लौटे थे। इसी बीच लोगों से जानकारी मिली कि गांव के पश्चिम तरफ स्थित तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला है। उक्त सूचना पाकर मौके पर पहुँची तो मृत पति को देख आवाक होकर गिर पड़ी। मौके पर मृत व्यक्ति के परिजनों का घंटों कोहराम मचा हुआ था। मृत जंगबहादुर के दो बेटियां थी। दोनों की शादियां हो चुकी है।
इस संबंध इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह ने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान करा ली है। वही आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चल सकेगी।