Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मुख्यमंत्री के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम 37 बिन्दु की समीक्षा बैठक आहूत

1 min read


रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ
बाराबंकी–कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम 37 बिन्दु की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान सामुदायिक शौचालय में नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाने, सिल्ट की सफाई, नई सड़क निर्माण, चैड़ीकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, विद्युत कनेक्शन, विद्युत भुगतान, सेतु का निर्माण, श्रम पंजीयन, फसल बीमा योजना, पशुधन विभाग, टीकाकरण, आपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री आवास शहरी, एनआरएलएम, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास, सामूहिक विवाह, शादी अनुदान, आंगनबाड़ी पोषण अभियान, गन्ना मूल्य, कौशल विकास मिशन, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं एवं अन्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सामुदायिक शौचालय, नई सड़क निर्माण, चैड़ीकरण की प्रगति धीमी पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए योजनाओं के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। कृषि विभाग को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक किसानों की केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कराकर किया जाये। स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ परिवार नियोजन में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान एडीपीआरओ को निर्देश दिया कि जनपद में खराब हैण्डपम्पों को तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से रिबोर कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अभियान चलाकर डेढ़ कुन्तल पाॅलिथिन का जब्तीकरण किया गया है। मत्स्य विभाग के अधिकारी के बिना बताए अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि सहित जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.