सत्य भारती स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया
1 min readरिपोर्ट=शैलेन्द्र सिंह पटेल
शहजहांपुर। मीरानपुर कटरा
दिनांक 8 सितंबर 2022 सत्य भारती स्कूल भोजपुर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनया गया,बच्चों ने निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया तथा शक्ति शांति वैभव के बिच वाद विवाद प्रतियोगिता भी हुई कक्षा प्री प्राथमिक के छात्रों को हेड बॉय हेड गर्ल ने उनके नाम लिखने का अभ्यास कराया। इसी क्रम में हस्तक्षर अभियान भी चलाया गया, हस्तक्षर अभियान में 208 छत्रों ने अपने हस्तक्षर कर अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के प्रति लोगों से पढ़ने और आगे बढ़ने की अपील की, इस अवसर पर रेहान बेग अर्चना शर्मा, नीलम गंगवार, कृष्ण कुमार, अतुल कुमार ने पढाई के महत्व पर प्रकाश डाला।