Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कामाख्या धाम नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे हैं प्रत्याशी

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

अयोध्या। ‌नवसृजित मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के गठन को लेकर शासन स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को नगर पंचायत के प्रस्ताव को कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई है। इस खबर से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। शासन स्तर से प्रस्तावित नगर पंचायत के गठन को मंजूरी मिलने के बाद वार्डों के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। शासन के स्वीकृत मां कामाख्या धाम नगर पंचायत में सुनबा बिहारा सैदपुर सैमसी सहित लगभग 4 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। ग्राम पंचायतों की जनसंख्या लगभग 22210 है। जबकि प्रस्तावित नगर पंचायत का क्षेत्रफल लगभग 41386994 है ।जबकि जनसंख्या घनत्व 5.36 प्रति व्यक्ति है। वही कृष्णत्तर व्यवसाय से जुड़े लोगों का प्रतिशत है। चेयरमैन की कुर्सी के लिए दावेदार में दौड़ भाग शुरू हो गई है। बाबा बाजार के नगर पंचायत मा कामाख्या धाम के गठन का शासन ने हरी झंडी मिलने के बाद चेयरमैन पद के दावेदारों की दौड़ भाग और तेजी से देखने को मिल रही है। चेयरमैन पद के लिए युवाओं की शान पत्रकार प्रवेश पाण्डेय का नाम सबसे ज्यादा चर्चित व चर्चा का विषय बना है।वही सैदपुर प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडे युवा भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य शीतला प्रसाद शुक्ल का भी नाम चर्चा है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.