सच का सामना कार्यक्रम में एक मामले का हुआ निस्तारण
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता के लिए “सच का सामना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस कार्यालय में “सच का सामना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “सच का सामना” पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है, जिसमें गम्भीर/लम्बित प्रकरणों को सूचीबद्ध कर पुलिस कार्यालय में प्रत्येक गुरूवार को वादी-प्रतिवादी, जांचकर्ता/विवेचक को बुलाकर समीक्षा की जाती है। प्रत्येक गुरुवार की भांति आयोजित “सच का सामना” में वादी-प्रतिवादी व जांचकर्ता/विवेचकगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से सूचीबद्ध प्रकरण में (विवेचना व शिकायती प्रार्थनापत्रों) दोनों पक्षों को सुना गया एवं विवेचक/जांचकर्ता द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी व सभी तथ्यों का अवलोकन कर 01 प्रकरण का निस्तारण कराया गया ।