Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न

1 min read

रिपोर्ट=राम चरित्र वर्मा

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाए अधिकारी, जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई जा रही जनसमस्याओं का प्राथमिकता के साथ करें निस्तारण- सांसद गोंडा

बलरामपुर।जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, एमएलसी गोंडा अवधेश कुमार सिंह (मंजू सिंह), जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,विधायक गैसड़ी एसपी यादव उपस्थित रहे।
बैठक में सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए पात्रों को योजना का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया गया।उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को ऐसे मजरे जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ है तत्काल योजना में शामिल करते हुए विद्युतीकरण किए जाने का निर्देश दिया गया। पूर्व में दिशा की बैठक में विधानसभा तुलसीपुर के ग्राम पुरवा कहारनडीह में विद्युतीकरण ना होने की शिकायत पर कोई कार्यवाही ना करने पर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं अधिशासी अभियंता तुलसीपुर के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया।ग्राम पंचायतों में सचिवों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि यदि सचिव के पास कई ग्राम पंचायतें हैं तो रोस्टर वाइज सभी ग्राम पंचायतों में बैठे तथा आम जनमानस की शिकायतों को सुनें। जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना ना पड़े, निर्धारित समयावधि के भीतर यह प्रमाण पत्र ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।सामाजिक पेंशन वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि में पात्रों को चिन्हित किए जाने, लंबित आवेदनों का सत्यापन में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने जनप्रतिनिधिगण द्वारा अवगत कराए जा रहे विभिन्न सड़कों की मरम्मत एवं चौड़ीकरण आदि का कार्य प्राथमिकता के साथ कराए जाने का निर्देश दिया।
कम बारिश के दृष्टिगत फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया, उन्होंने बांधों की डिसेंटरिंग के लिए प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजे जाने तथा नहरों में पानी की उपलब्धता का सत्यापन कराए जाने का निर्देश दिया।
राशन कार्ड संबंधी आवेदन की पात्रता की जांच निर्धारित समयावधि के भीतर करते हुए राशन कार्ड जारी किए जाने का निर्देश दिया गया। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात पटल लिपिक द्वारा राशन कार्ड जारी किए जाने में मनमानी करने की शिकायत पर तत्काल पटल से हटाए जाने का निर्देश दिया गया।इस दौरान उपस्थित ब्लाक प्रमुख गण द्वारा उठाई जा रही जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकार की योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे। जन समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, समस्त ब्लाक प्रमुख, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा सूबेदार सिंह यादव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.