नीट की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
1 min readरिपोर्ट= शैलेन्द्र सिंह पटेल
कोटला धाम बाराबंकी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2022 का परिणाम जारी होने के बाद दरियाबाद क्षेत्र की छात्रा ने सफलता का परचम लहराया। जारी रिजल्ट में दरियाबाद क्षेत्र के क्यामपुर ग्राम पंचायत के दिनेश कुमार सिंह की पौत्री व लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज दरियाबाद में तैनात पीटीआई के वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप कुमार सिंह और मधुरिमा सिंह की पुत्री प्रांजुल सिंह ने नीट की परीक्षा में टोटल 720 अंक में 618 अंक प्राप्त कर दरियाबाद क्षेत्र का नाम रौशन किया है। जारी रिजल्ट में प्रांजुल सिंह को आल इंडिया सामान्य वर्ग में 5902 वी रैंक हासिल हुई है। प्रांजुल ने बताया कि उनकी प्रारंभिक परीक्षा घर पर ही हुई है। चौथी कक्षा से 12 तक की पढ़ाई सेंट एंथोनी कालेज बाराबंकी से की है। नीट की तैयारी के सेल्फ स्टडी के साथ ऑनलाइन मैटेरियल का सहारा लिया, जहां तीसरे प्रयास में सफलता मिली है। बताया कि वह हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई किया करती थी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा दादी व माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया। इधर, प्रांजुल की सफलता से क्यामपुर ग्राम पंचायत सहित दरियाबाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। प्रांजुल के माता-पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ने में तेज थी। प्रांजुल के बाबा दिनेश सिंह ने बताया मुझे पोती की सफलता पर गर्व है।