सपा नेत्री नेहा सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर जाना हाल
1 min readरिपोर्ट= शैलेन्द्र सिंह पटेल
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: कुछ दिन पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर गोली चली थी। जिसमे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था जिसका इलाज काफी कई दिनों से लखनऊ में चल रहा था घर पहुचने पर पीड़ित के घर पहुची सपा नेत्र नेहा सिंह आनन्द ने घर पहुच कर जाना हाल।लोनीकटरा थाना क्षेत्र के कांहूपुर ग्राम पंचायत के संत प्रकाश पुत्र लालता प्रसाद रावत 25 अगस्त को कावड़ लेकर डलमऊ जा रहे थे। तभी गाव के आलोक , दीपक पुत्र छोटेलाल ने चंदापुर मोड़ थाना भवानी गढ़ के पास युवक पर गोली चला दिए। तभी युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था जिसको आज देखने पहुची सपा के नेत्री नेहा आनंद साथ सुनील मास्टर प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान रिंकू पाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।