Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रथम पुण्यतिथि पर स्वः हुकुम सिंह यादव को नमन कर उनके याद में किया गया वृक्षारोपण

1 min read

रिपोर्ट=शैलेन्द्र सिंह पटेल

बाराबंकी।समाजवादी चिंतक, दलितों व पिछडो के मसीहा के रूप में विख्यात स्व नेता श्यामलाल यादव के पुत्र सपा नेता स्वः हुकुम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित हुई।कार्यक्रम मे समाजसेवियो, बुद्धिजीवियो ने स्वः हुकुम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। पुण्यतिथि पर ज्ञान सिंह यादव ने सर्वप्रथम बड़े भाई स्वः हुकुम सिंह यादव की स्माधि पर जाकर पुष्प अर्पित कर नमन किया।इसके उपरान्त स्माधि स्थल पर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर उनके छोटे भाई ज्ञान सिंह यादव ने कहा कि परिवार की रीति जरुरतमंदो, कमजोरो व गरीबो की मदद करने की रही है। यही काम हमारे पिता जी नेता जी स्वः श्यामलाल यादव व बडे भाई स्वः हुकुम सिंह यादव ने किया, और मै भी उन्ही के रास्ते में चलकर समाज की सेवा करने का प्रयास करुगा।इस अवसर पर ओमचन्द्र यादव, पंकज शर्मा, लल्ला यादव, विकास यादव, जयपाल, तरुण वर्मा, विवेक, रमापति यादव, धर्मानन्द, बृजकिशोर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.