स्कूल के रसोई में लगी आग बच्चों में मची रही अफरा-तफरी
1 min read
सिलेंडर का पाइप फटने से हुई विद्यालय में घटना
रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

बहराइच। स्कूल की रसोई में सिलेंडर के पाइप में लगी आग से गांव में कोहराम मच गया लोग घर वह गांव छोड़कर भागने लगे कहीं सिलेंडर फटने से पूरा गांव चपेट में ना आ जाए वहीं शिक्षकों की सूझबूझ से तत्काल बच्चों को स्कूल से दूर कर दिया गया और सरकारी तंत्र को सूचित कर आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई मौके पर जिला और तहसील के अधिकारी दौरा कर जांच कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार फखरपुर थाना क्षेत्र के तखवा ग्राम पंचायत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाते समय अचानक पाइप लीकेज हो गया और आग लग गई आग लगने से चिल्ल पुकार मच गया।बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया वही भगवाना में पकक रहा चावल फट गया जब तक फैय्रविगेद पहुँचती तब तक रसोईया में रखी सारी सामग्री जल गई स्कूल के शिक्षकों व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थाना एसओ वेद प्रकाश शर्मा ने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया मौके पर डीएम दिनेश चंद्र एसपी केशव कुमार चौधरी एसडीएम महेश कुमार कैथल लेखपाल महावीर राय समेत जिले व तहसील टीम की पूरी टीम पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया तब जाकर किसी तरह सिलेंडर को विस्फोट से बचाया जा सका इस मौके जिलाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बच्चों को बुलाकर उन्हें टाकिया वह कापियां वितरण किया कर उनकी हौसला अफजाई की जल्द से जल्द टूटी रसोई की रिपेयरिंग व नुकसान की भरपाई का के लिए आदेशित किया। एक रसोईया के हाथ जल गए और कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।