बच्चों में वैज्ञानिक सोंच पैदा करने के लिए विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
1 min readरिपोर्ट शैलेन्द्र सिंह पटेल
रुपईडीहा बहराइच। प्रॉमिस लैण्ड पब्लिक इंटर कालेज रुपईडीहा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा अपने अपने बनाये हुए मॉडल प्रस्तुत किये। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने फीता काट कर किया। विद्यालय के प्रबंधक ए0 एस0 स्टैनली ने बताया कि मेरे स्कूल के बच्चों ने इस प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विज्ञान के बड़े बड़े और बहुत ही उपयोगी मॉडल तैयार किये। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों में वैज्ञानिक सोंच पैदा करना है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को साबित किया और आये हुए अभिभावकों को प्रभावित किया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने कई मॉडल बनाये जिसमे मुख्यतः पी एस एल वी लांचर,हाइड्रोलिक ब्रिज,टेस्ला क्वाइल,हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन,होलोग्राम,वाटर जनरेटर,डी एन ए संरचना,सोलर डिस्टम सहित सैकड़ों मॉडल प्रदर्शित किए गये जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।इस आयोजन को अभिभावकों सहित बहुत से लोगो ने काफी सराहा। इस प्रदर्शनी में मुख्य मॉडल तैयार करने वाले छात्र तथा छात्राओं में गुरुप्रीत सिंह,शिप्रा वर्मा,सगुन शर्मा,सरफराज हुसैन,मोहम्मद शाहिल,जसप्रीत सिंह अरशद अंसारी,सोबिया प्रवीन, आतिफ अहमद,आमिरा बानो, आतिफा सहित सैकड़ों बच्चों के मेहनत से अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय के प्रिंसिपल अनुग्रह स्टैनली ने इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए स्कूल के अध्यापकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व भारी संख्या में बच्चों के अभिभावकों मौजूद रहे।